बीकानेर में डोर टु डोर टीकाकरण चल रहाःदेश में प्रथम

बीकानेर,राजस्थान के प्रमुख शहर बीकानेर में आज कोविद टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है.यहाँ आज से शुरु किया गया है डोर टु डोर टीकाकरण कार्यक्रम. यह ब्यवस्था पूरे भारत में पहली बार बीकानेर में आयोजित की गयी है.
इस डोर टु डोर टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल है 2 एंबुलेंस और 3 मोबाइल टीम.जिला प्रशासन की तरफ से एक वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.इसी हेल्पलाइन में ब्यक्ति अपना नाम ,घर का ठिकाना देगा.
किसी भी एरिया से अगर कम से कम 10 लोगों का नाम आता है,तब वैक्सीन वेन वहाँ जाकर टीकाकरण करेगी.बीकानेर के अंदर 16 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में
बैठे डोक्टर अपने अपने एरिया के टीके लिये ब्यक्तियों की सूची रखेंगे. इससे किसी को अगर टीके लेने पर कोई परेशानी हुई है तो ,वे उस पर नजर रख सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि बीकानेर में अभीतक 65% लोगों का टीकाकरण होगया है.बहुत बढिया प्रयास, उत्तम प्रयास बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा. जितनी भी तारीफ कीजाये ,कम है.