समाजसेवी श्याम सुंदर अग्रवाल की धर्मपत्नी के निधन पर शोक

बरगढ़ : बरगढ़ शहर के विशिष्ट समाजसेवी श्याम सुंदर अग्रवाल की धर्मपत्नी निर्मला अग्रवाल का हैदराबाद के निजी हॉस्पिटल में निधन होने पर संपूर्ण पश्चिम ओड़ीसा में शोक का वातावरण बना हुआ है. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के भूतपूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल कि समाज सेवा संपूर्ण ओड़ीसा में परिचय का मोहताज नहीं है. उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप में रहकर समाज के हित में अग्रसर रहे हैं.

स्वर्गीय निर्मला देवी अग्रवाल धर्म परायण व समाज सेविका के रूप में परिचित थी. उनके इस निधन से बरगढ़ मांर्चेंट एसोसिएशन के सभापति प्रदीप देवता ने अपनी संवेदना जताते हुए शोक प्रकट किया है. मारवाड़ी सम्मेलन बरगढ़ शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष किशोर अग्रवाल, जागृति शाखा की अध्यक्षा मधु जैन, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के राज्य सभापति गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री जयदयाल जी अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सज्जन भूत, प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल व प्रांतीय सचिव किशन लाल अग्रवाल(पत्रकार)ने अपनी संवेदना जताते हुए शोक प्रकट किया है.

बरगढ़ विधायक देवेश आचार्य, राज्यसभा सांसद प्रसन्न आचार्य, लोकसभा सांसद सुरेश पुजारी, चेतना अनुष्ठान के अभिजीत प्रतिहार, कांग्रेस नेता निपन दास ने भी निर्मला अग्रवाल के निधन पर दुःख प्रकाश किया है।

बरगढ़ से किशन अग्रवाल की रिपोर्ट

You may have missed