मोदी ने G 7 सम्मेलन में वन अर्थ वन हेल्थ का मंत्र दिया

नई दिल्ली : शानिवार को मोदी ने G 7 समेलन में हिस्सा लिया उन्हीने शिखर समेलन को एक सत्र में सबोधित करते हुए कहा “एक धरती एक स्वास्थ्य” का मंत्र दिया और कहा हमे कोरोना से एक साथ होकर लड़ना है और वापसी करनी है । वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये जर्मनी की मर्केल ने मोदी की तारीफ की ओर उनकी इस बात को पूरा समर्थन दिया ।

वहीं दूसरी तरफ फ्रांस  के राष्ट्रपति  ने कच्चे माल की आपूर्ति के लिए बैन हटाने की मांग की ओर कहा जो भी देश वैक्सीन  बनाता है  भारत समेत दूसरे देशों को कच्चे माल की आपूर्ति  पूरी तरह से होनी चाइये । इस शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भारत को वैक्सीन पर पूरी रियायत देने का भरोसा  दिया और कहा वो वैक्सीन के मुद्दे पर भारत की पूरी मदद करेंगे ।

इस शिखर सम्मेलनी मैं गेस्ट कंट्री के तौर पर भारत, दक्षिण अफ्रीका,रिपब्लिक ऑफ कोरिया, भी शामिल थे ।
मर्केल के एक प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने कार्बिस बे में एक मेज पर बैठे दोनों नेताओं की तस्वीरें ट्वीट कीं. तस्वीरों के साथ लिखा, ‘जी7 सम्मेलन के दूसरे दिन दोपहर के समय चांसलर ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात की।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को कहा कि अगर ईयू नियमों को लेकर सख्ती करता रहा तो ब्रेक्जिट के बाद के समझौते टूट जाएंगे।

ज्योति अग्रवाल

You may have missed