ओडिशा मौसम समाचार : तटीय ओडिशा में मानसून वर्षा 8 जिलों में जोर बरसात

भुवनेश्वर, ओडिशा आकाश पर आजकल मानसून बादल छाये हुए हैं.जगह जगह पूरे तटीय ओडिशा में बरसात जारी है.बंगोपसागर में लघुचाप जनित कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है.
आजकल में बंगोपसागर से उठरहा लघुचाप सक्रिय होगा, फिर उत्तर पश्चिमी भाग की ओर अग्रसर होते हुए ओडिशा, झारखंड और उत्तर छतीसगढ़ की ओर अग्रसर होने की संभावना मौसम विभाग ने ब्यक्त की है.
इसके फलस्वरूप सोमवार सुबह तक पश्चिमी ओडिशा विशेष कर 8 जिलों में जोरदार बरसात के संकेत हैं.ये जिले हैं बरगढ,संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ, देवगढ़, अंगुल,केंओझर इत्यादि. इसके अलावा ओडिशा के अन्य जिलों में भी अच्छी बरसात के संकेत हैं.