प्रधानमंत्री मोदी आज G7 समिट में वर्चुअल्ली हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली : आज मोदी शानिवार को हो रही मीटिंग में वर्चुअल्ली हिस्सा लेंगे ये G 7 समिट कोरोना के कारण वर्चुअल्ली आयोजन हो रहा है इसकी तारीख 11 से 13 जून तय थी जिसमे 12 ओर 13 जून को मोदी का 3 बार भाषण होना है यह दूसरी बार है जिसमे मोदी जी को समिट में आमंत्रित किया गया है ।

इस बार G7 समिट में वर्ल्ड फ्री कोरोना वायरस ओर पर्यावरण पर चर्चा  होगी सभी देश अपनी अपनी बात रखेंगे  सबसे महत्वपूर्ण इस समिट में  फ्री कोरोना वर्ल्ड कैसे होगा उस पर चर्चा होनी है ओर कैसे नई तरीके से वापसी आना है इस बार मि G7 समिट ब्रिटेन के कॉर्नवाल में हो रही है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मिडी को खास तौर पर न्योता भेजा था ।

आपको बता दे भारत G7 का हिस्सा नही है । लेकिन भारत को बोरिस जॉनसन ने गेस्ट कंट्री के रूप में न्योता भेजा था मोदी  ने उसको स्वीकार किया और वर्चुअल्ली हिस्सा लेने का फैसला लिया 2020 में समिट को रद्द कर दिया गया था।

ज्योति अग्रवाल

You may have missed