श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार, 24 को है स्नानयात्रा, त्रिस्तरीय सुरक्षा

पुरी,आगामी 24 जून को महाप्रभु बलभद्र, बहन देवी सुभद्रा और महाप्रभु जगन्नाथ की स्नानयात्रा है.इसदिन देवस्नान पूर्णिमा है.पिछले साल की तरह इससाल भी कोविद बंदिशों के साये में महाप्रभुओं की देवस्नान यात्रा के आयोजन के लिए श्रीजगन्नाथ मंदिर संचालन समिति ने सारी ब्यवस्था सोच रखी है.

पिछले साल की तरह ही कोविदकाल में बंदिशों के बीच श्रीमंदिर प्रशासन ने देवस्नान पूर्णिमा की सारी तैयारियां कर ली है.इसके लिए अन्य ब्यवस्थाओं के अलावा जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबंद की है.

कोविद बंदिशों के बीच होने के कारण पिछले साल की तरह इससाल भी स्नानयात्रा के दिन पुरी शहर में 144 धारा लागू करने की योजना चल रही है,इसके साथ कर्फ्यू के भी लागू होने की संभावना साफ साफ दिखाई देरही है.