घर में सोये को पुलिस भेजी जुर्माने की नोटिस

कटक,कोविदकाल में और कुछ हो या न हो लेकिन घर से अगर कारण या अकारण निकले तो जुर्माना देने की संभावना पूरी है.गैरजरूरी काम से कोई घर से बाहर निकलता है तो उसपर जुर्माना ठोकना जायज है.
लेकिन अगर कोई जायज काम से घर से निकला है और उसपर अगर जुर्माना ठोका जाये तो यह सरासर नाजायज है.ऐसा ही एक वाकया है एक सज्जन की स्टेशन पर साइकिल स्टांड है ,वो अपनी स्टांड की देखरेख में जारहे थे,रास्ते पर राणीहाट के पास पुलिस पकडी ,पूछने पर सज्जन ने कोविदपास दिखाया और स्टेशन की ओर पुलिस की अनुमति से बढ गये.
थोडी देर पश्चात सज्जन घर आकर विश्राम लेरहे थे,सोये थे ,मोबाइल फोन में नोटिस आयी 1000 रुपये की,इसमें उल्लेख है जुर्माना भर ने की.इसतरह बडे ही लापरवाही से कमिश्नरी पुलिस के कई लोग जनता से जुर्माने के तौर पर पैसा वसूली करते हैं.