ओडिशा मौसम समाचार, आज 6 जिलों में भयंकर बारिश आज 8 जिलों में तेज बारिश

भुवनेश्वर, मानसून ने 10 तारीख से ओडिशा में दस्तक देदी है,शुभागमन होगया है.आज ओडिशा के 6 जिलों में भयंकर बारिश के संकेत हैं,इसलिए मौसम विभाग ने रेड वार्निंग जारी की है.ये जिले हैं बलांगीर, बौध,बरगढ,अंगुल, संबलपुर तथा सोनपुर.

इसके अलावा ओडिशा के 8 जिलों में तेज बारिश के संकेत हैं.ये जिले हैं कटक,ढेंकानाल, कोरापुट, मालकानगिरी,देवगढ़, नवरंगपुर,कालाहांडी, नुआपाड़ा.
इन जिलों में सरकार ने ओरेंज वार्निंग जारी कर दी है.इसके साथ ओडिशा के अन्य जिलों में भी कुछ कुछ बरसात का आकलन किया गया है.