तेरापंथ युवक परिषद ने मनाया विश्व नेत्र दान दिवस

कटक : आज का दिन पूरे विश्व मे विश्व नेत्रदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। तेरापंथ युवक परिषद कटक के अध्य्क्ष मुकेश मालूने यह जानकारी दी कि उनकी संस्था इस क्षेत्र में निरंतर कार्य करती है। वर्ष 2021 में भी उनकी संस्था द्वारा कोरोना की विपरीत कालीन परिस्थितियों में (1) नेत्रदान करवाएं हैं। तेयुप के मंत्री योगेश सिंघी ने कहा कि नेत्रहीनों को नेत्र के रूप में हम इस दुनिया का सबसे बहुमुल्य उपहार दे सकते हैं। नेत्रदान के प्रति सबको जागरूक करने हेतु और मरणोपरांत नेत्रदान करवाने हेतु परिषद कटिबद्ध है।

उन्होंने जानकारी दी कि उनकी मुख्य संस्था, जिनकी वह शाखा है, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने पूरे भारतवर्ष में अब तक 1100 से ज्यादा लोगों का मरणोपरांत नेत्रदान करवा, 2200 से ज्यादा जीवन को रोशन किया है और मानवता को रोशन करने के इस महनीय कार्य हेतु दृढ़ संकल्पित है।

तेयुप अध्य्क्ष मुकेश मालू ने आज के इस दिवस के उपलक्ष्य पर इस आयाम प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से गति प्रदान वाले सभी लोगों को साधुवाद दिया और सभी नेत्रदाताओं के प्रति हृदय की गहराइयों से श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए नेत्रदाता के परिवार जनों के प्रति कृतज्ञता के स्वर ज्ञापित किए।

You may have missed