मुकुल राय फिर से तृणमूल में आये ,भाजपा को जोर का झटका

कोलकाता, बंगाल के कद्दावर नेता, पूर्व रेलमंत्री, वर्तमान भाजपा से बंगाल विधानसभा में चुने गये विधायक ने आज भाजपा को तेज झटका देकर घर वापसी करली यानि वापस तृणमूल कांग्रेस में शामिल होगये.

कई दिनों से उनके घर वापसी के कयास लगाये जारहे थे.आखिरकार आज उन्होंने अपने बेटे संग तृणमूल दफ्तर में जाकर वापस तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता स्वीकार कर ली.

तृणमूल दफ्तर में साँसद अभिषेक बनर्जी समेत बडे नेताओं ने मुकुल राय का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुकुल ने घर वापसी पश्चात बोला मैंने कभी ममता बनर्जी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला.

मुकुल राय बोले भाजपा के अनेक नेता, विधायक अब भाजपा को छोडकर तृणमूल कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं.उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस को छोडकर करीब बीस नेता भाजपा में गये,टिकट पाये,खडे हुए तथा चुनाव तृणमूल कांग्रेस से हारे.

केवल 2 ही ऐसे नेता थे ,जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस छोडा, भाजपा में शामिल हुए,खडे हुए तथा विधानसभा चुनाव जीते,उनमें एक हैं मुकुल राय तथा दूसरे हैं शुभेंदु अधिकारी, बाकी 18 विधानसभा चुनाव भाजपा टिकट पर लडकर अपनी पुरानी पार्टि तृणमूल कांग्रेस के हाथों हार गये.

You may have missed