भद्रक कांग्रेसियों का पेट्रोल, डिजेल बढी रेट खिलाफ प्रदर्शन ःकुंभकर्ण निद्रा सोयी कांग्रेस जागी

भद्रक,वो पहली वाली बात नहीं है कि कांग्रेस केवल सोयी रहती है ,लंबी सोयी रहती है,कांग्रेस कभी कभार जागना भी जानती है,जागती भी है,चाहे साल में एकबार ही सही ,कुंभकर्ण की तरह साल में दोबार ही सही.

आखिरकार भद्रक कांग्रेस जागी.अपने नेता के नेतृत्व में मुख्य डाकघर के सामने पेट्रोल पंप पर बैठी पूरे 4 घंटा. समय था सुबह 7 से 11,पूरे कोरोना नियमों को मानते हुए,सोसयल डिस्टेंसिंग करते हुए.

आमलोग जब पेट्रोल भराने आये ,देखे कांग्रेसी पेट्रोल, डिजेल रेट बढोतरी के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं,उन्होंने स्वागत किया, समर्थन दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत दास के नेतृत्व में आयोजन सफल हुआ.

भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट

You may have missed