सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह कटे

कटक,ओडिशा हाइकोर्ट में एक जनस्वार्थ मामला पहुंचा है फैसले के लिए.इस जनस्वार्थ मामले में प्रार्थना की गयी है ओडिशा हाइकोर्ट से कि कोरोना काल में सरकारी अधिकारियों समेत बहुत सारे कर्मचारी घर बैठे बिना कार्य किये महीने का पूरा पैसा लेरहे हैं ,उनकी तनख्वाह बंद की जानी चाहिए.
दलील दी गयी है कि कोरोना काल में कभी 10%,कभी 20% और कभी 50% सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति होती है,कार्यालयों में ,तब इनको पूरा पैसा बिना कामके ,घर बैठे,क्यों दिया जारहा है.
दलील में सलाह भी दीगयी है कि इनकी तनख्वाह के पैसे काटकर, रखकर, उसे मुख्यमंत्री राहतकोष में जमा कराया जाये,जिससे उपरोक्त पैसे ओडिशा के आमजन के लाभ के लिए खर्च किया जासके,भयंकर कोरोना काल में.