टीका भय से लोगों ने गांव छोडा

कैलाशपुर,कोलनरा,रायगडा, इस जिले के गांव में कोविद टीकाकरण को लेकर पूरे गांव में दहशत फैल रखी है.पूरा गांव खाली होगया है .लोगों में भय का वातावरण छा गया है.
परसों यहाँ ओडिशा सरकार के अधिकारियों ने पहुंच कर गांव वालों को टीकाकरण के फायदे गिनाये,गांव वाले सभी राजी होगये कोविद टीकाकरण के लिए.
तत्पश्चात जब दूसरे दिन सरकारी लश्कर पहुंचा टीकाकरण के लिए गांव में तो देखते हैं,पूरा गांव ,500 से उपर की आबादी वाला गांव ,संपूर्ण खाली है,सब के दरवाजे बंद हैं,पूरा गांव जनशून्य होगया है.
इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कोविद वैक्सीन लेने से कुछ गडबड अवश्य होनी है,ऐसा आम लोगों का मानना है,कारण यह भी है कि जब गांव में किसी को कोरोना है ही नहीं, तब फिर वैक्सीन किसबात की लेंगे ?