ओडिशा शहराँचलों में बिल्डिंग प्लान ओनलाइन भेजे जायेंगे छोटे प्लोट पर मकान बनना आसान

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार के केबिनेट फैसले के मुताबिक पूरे राज्य में आमलोगों की सहूलियत के लिए ,नये मकान निर्माण के लिए बिल्डिंग प्लान ओनलाइन दाखिल होंगे.यह फैसला पूरे राज्य के सभी छोटेबड़े शहराँचलों के लिए लागू होगा.

इसके अलावा एक और फैसला राज्य की केबिनेट ने लिया है कि अब से सभी शहराँचलों में राज्य भर में छोटे छोटे प्लोट पर भी घर बनाना आसान होगा. इसके लिए नियमों और शर्तों में सहूलियत दीजायेगी, इससे कमजोर, गरीब लोगों का आशियाना जल्द और आसानी से तैयार होजायेगा.

उपरोक्त दोनों निर्णय एतिहासिक और स्वागत योग्य हैं.बिल्डिंग प्लान पास के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों में चक्कर नहीं काटने पडेंगे तथा छोटे प्लोट वाले गरीब लोग भी मकान बनाने में सहूलियत पायेंगे.