पटापोल से मातृभवन वाया बज्रकबाटी बोक्सड्रेन 450 करोड़ में बनेगा

कटक,शहर के बीचोबीच चलरहा बडे नाले पर बोक्सड्रेन सरकार की तरफ से बनेगा, लागत आयेगी 450 करोड़ रुपये. इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चलरही है,अंतिम चरण में है.

इस बोक्सड्रेन पर बोक्स बनने का काम यानि कंक्रीट से नाले को ढकना का काम जुलाई महीने से प्रारंभ होने को है.प्रभात सिनेमा के सामने से इसपर निर्माण कार्य प्रारंभ होकर नेशनल हाइवे पर मातृभवन तक जायेगा.

उल्लेखनीय है कि यही कार्य 2004 में कटक में होनेवाला था,उससमय समीर दे नगरविकास मंत्री थे ओडिशा सरकार में ,प्रभात सिनेमा के सामने फलक भी लगा था ,इसी उद्देश्य से,अब सरकार कहरही है कि 2022 दिसंबर तक बनकर तैयार होजायेगा, सुनने में अच्छी लगती है,देखा जाये आगे कब ,क्या होता है?