भद्रक लोकडाउन में शराब दुकान सिल्ड, रिजर्व पुलिस लाइन के सामने है दुकान

भद्रक, शराब ब्यापारी, माफियाओं की हिम्मत देखिए कि भरे लोकडाउन में दुकान खोलकर ,सरेआम सब के सामने ,दिन दहाड़े शराब बेची जारही थी.
हिम्मत की तो दाद देनी ही चाहिए इस शख्स की कि रिजर्व पुलिस लाइन के ठीक सामने होते हुए भी इस वंदे ने सारे कोविद नियमों को ताकपर रखकर शराब दुकान खोली .
सीनियर पुलिस अधिकारी की अचानक नजर पडी शराब दुकान पर ,तुरंत एक्शन हुआ,पुलिस पहुंची दुकान पर ,खडे अनेक ग्राहक पुलिस देख भाग गये,दुकानदार हाथ मलता रहगया ,लोकडाउन में दुकान बंद हुई.उल्लेखनीय है कि ओडिशा में लोकडाउन में शराब होमडेलिवरी की ब्यवस्था है,लेकिन दुकान खोलकर शराब बेच नहीं सकते.
भद्रक से आशीष डिडवानिया की रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.