निजी अस्पतालों में टीकाकरण पर नजर रखें : ओडिशा सरकार

भुवनेश्वर, राज्य में अभी तक 2 ऐसे निजी अस्पताल हैं ,जिन्होंने अपने पैसे से कोविद टीके खरीदे हैं तथा लोगों का उनके द्वारा टीकाकरण भी किया जारहा है.इन अस्पतालों के नाम हैं अपोलो भुवनेश्वर तथा कटक की एचसिजि पंडा केंसर अस्पताल.
सरकारी अधिकारी का कहना है कि आनेवाले दिनों में और भी अनेक प्राइवेट संस्थान यही कार्य करेगी. स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदाधिकारी ने सभी जिलों के कलेक्टर, मुनिसपाल कमिश्नर को पत्र के माध्यम से आदेश दिया है कि पूरे राज्य में जहाँ जहाँ प्राइवेट नर्सिंगहोम में कोविद टीकाकरण चल रहा है या चलने वाला है ,सभी पर पैनी नजर रखी जाये.