कटक टीकाकरण समाचार सिएमसी, नर्सिंगहोम झमेले में 7 घंटे इंतजार किये आम आदमी

कटक,बदइंतजामी, बदसलूकी का दूसरा नाम आजकल कटक में चल रहा है सिएमसी का.सिएमसी ऐसे कटकियों से पेश आरही है ,जैसे आम नागरिकों के प्रति उसकी कोई ,कहीं से भी जिम्मेदारी है ही नहीं. सबकुछ बेखौफ, बेखबर ,बेआबरू होकर कार्य किया जारहा है सिएमसी द्वारा इस कोरोना काल के दूसरे लहर में.

जाने कहाँ गये वो दिन ,जब यही सिएमसी इसी कोरोना काल के पहले चरण में खूब मुस्तैदी से कार्य करती थी.उस समय टीके भी आये नहीं थे.दिनरात सेनिटाइजेशन से लेकर तमाम सेवाएं देरही थी सिएमसी. अब यही सिएमसी है,सेवा नाम की कोई चीज दिखाई नहीं देरही. लापरवाही में तो आजकल ओडिशा चैंपियन है सिएमसी.

बेचारे आम आदमी, आम नागरिक को टीकाकरण के लिए सिएमसी एवं प्राइवेट नर्सिंगहोम फँसा के रखे हैं लोगों को.बात भी कोई ठीक से नहीं करते पूछने पर.
डींग ये दोनों संस्थाएं ऐसी मारते हैं ,जैसे ये लोग अपनी जेब से खैरात बाँट रहे हैं.

घटना है कल एक जोबरा स्थित नर्सिंगहोम की.स्लोट बूकिंग खोल रखी थी नर्सिंगहोम ने.आमलोग कटक से तथा आसपास जिलों से 200 लोग उपस्थित हुए ,कोरोना टीकाकरण के लिए तय समय पर.

घंटों कडी धूप में इंतजार किये सैंकड़ों लोग.नर्सिंगहोम ने टीके नहीं की तख्ती लगा रखी थी.हैरान, परेशान लोगों ने हंगामा खडा किया. सिएमसी वाले नींद से जागे ,पुलिस भी पहुंची झमेला शांति के लिए. अंत में जाकर दिन के 3 बजे वैक्सीन के डोज सिएमसी द्वारा पहुंचे नर्सिंगहोम.लोगों ने वैक्सीन ली और घर गये.7 घंटे इंतजार लेकिन करना पडा.

You may have missed